असाधारण परिस्थतियों के बावजूद हमने ज़ाएरीन की निःस्वार्थ सेवा कीः काज़ेमी
इराक़ के प्रधानमंत्री का कहना है कि हम इस समय बहुत बुरे राजनैतिक संकट से गुज़र रहे हैं लेकिन इमाम हुसैन के लाखों श्रद्धालंओं की हमने निःस्वार्थ भाव से सेवा की।
इराक के प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता ने इमाम हुसैन के लाखों ज़ाएरीन की सेवा करके पूरी दुनिया को मेहमान नवाज़ी का पाठ दिया। उन्होंने कहा कि देश की असाधारण परिस्थतियों के बावजूद इराक़ियों ने खुले दिल से इमाम हुसैन के ज़ाएरीन का स्वागत किया।
इराक़ी प्रधानमंत्री अलकाज़ेमी ने इमाम हुसैन के चेहलुम या अरबईन के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देश के सुरक्षाबलों की सराहना की जिन्होंने अरबईन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया। उन्होंने इस बात पर आभार व्यक्त किया कि अरबई मार्च के दौरान देश के सुरक्षाबलों ने ज़ाएरीन की हर प्रकार से सुरक्षा की और किसी भी आतंकवादी घटना को होने नहीं दिया।
मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी ने बताया कि सन 2003 के बाद से इराक़ इस समय सबसे गंभीर राजनैतिक संकट से गुज़र रहा है। उन्होंने कहा कि इस संकट से निकलने के लिए हम रास्ता तलाश कर रहे हैं। अलकाज़ेमी का कहना था कि हम शांत एवं स्थिर इराक़ की कामना करते हैं।
उल्लेखनीय है कि इराक़ के पवित्र नगर करबला में 17 सितंबर को इमाम हुसैन का चेहलुम मनाया गया जिसमें भाग लेने के लिए लाखों लोग करबला पहुंचे। एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल अरबईन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 21 मिलयन से अधिक थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए