Sep २३, २०२२ १३:५६ Asia/Kolkata
  • अबू आक़ेला को दिया गया विशेष पुरस्कार

फ़िलिस्तीन की शहीद पत्रकार शीरीन अबू आक़ेला को विशेष अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विदेश समाचारपत्रों और पत्रकारों के अन्तर्राष्ट्रीय संघ ने शहीद पत्रकार शीरीन अबूआक़ेला को मरणोपरांत विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया है।

अलजज़ीरा टीवी चैनेल के अनुसार उनको यह पुरस्कार स्पेन की राजधानी मैड्रिड में दिया गया।  इस पुरस्कार को स्पेन में मौजूद फ़िलिस्तीनी राजदूत हसनी अब्दुल वाहिद ने स्वीकार किया।  उन्होंने कहा कि शीरीन अबू आक़ेला की हत्या के मामले को सरलता से अनदेखा नहीं किया जा सकता।

अब्दुल वाहिद के अनुसार जिस समय शीरीन को गोली मारी गई उस समय वे पत्रकारों वाली यूनिफार्म में पत्रकारिता की ज़िम्मेदारी निभा रही थीं।  उनका कहना था कि इस मामले में दोषियों को सज़ा दी जानी चाहिए।

ज़ायोनी सैनिकों ने अलजज़ीरा टीवी चैनल की फ़िलिस्तीनी पत्रकार शीरीन अबू आक़ेला को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया था। इस्राईल दरअस्ल शीरीन अबू आक़ेला से परेशान था।

इस्राईल की विस्तारवादी और दमनकारी नीतियों से दुनिया को सन 1997 से शीरी अवगत कराती आ रही थीं। बार-बार विश्व जनमत की आंखों में धूल झोंकने की इस्राईल की कोशिश को उनकी रिपोर्टिंग लगातार  नाकाम बनाती जा रही थी।

ज्ञात रहे कि 11 मई 2022 को रिपोर्टिंग के दौरान फ़िलिस्तीनी पत्रकार शीरीन अबू आक़ेला को ज़ायोनी सैनिकों ने गोली मार दी थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स