अमरीकी हवाई हमलें में सीरिया में 3 बेगुनाह बच्चे हताहत
-
9 नवंबर 2014 को तुर्की के दक्षिणी सीमावर्ती गांव मुर्सितपिनार से कुबानी शहर पर अमरीकी हवाई हमले के बाद उठता धुंआ
दाइश के ख़िलाफ़ लड़ाई के दावे के साथ अमरीका की अगुवाई में बने गठबंधन ने पूर्वी सीरिया पर हवाई हमला किया जिसमें 1 औरत और 3 बेगुनाह बच्चे मारे गए।
मीडिया व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पूर्वी सीरिया के दैरुज़्ज़ूर प्रांत के अलबुकामल शहर पर सोमवार को अमरीकी हवाई हमले में ये बेगुनाह मारे गए। अलबुकामल शहर इराक़ की सीमा के निकट स्थित है। इस अमरीकी हवाई हमले में बहुत अधिक माली नुक़सान भी हुआ।
ज्ञात रहे सीरियाई सरकार और संयुक्त राष्ट्र संघ की बिना इजाज़त, अमरीका की अगुवाई में गठबंधन, सीरिया में कथित रूप से दाइश के ठिकानों पर सितंबर 2014 से हवाई हमले कर रहा है।
इस गठबंधन पर बारंबार आम बेगुनाह नागरिकों को जान से मारने का आरोप लगा है।
इस बीच एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को ही दैरुज़्ज़ूर प्रांत के क़ुसूर और जूरा इलाक़ों पर दाइश के आतंकियों ने रॉकेट मारा जिसमें एक बच्ची सहित 3 बेगुनाह मारे गए और 14 अन्य घायल हुए।
दैरुज़्ज़ूर दाइश के गढ़ रक़्क़ा को, इस आतंकी गुट द्वारा पड़ोसी देश इराक़ के क़ब्ज़े वाले क्षेत्र को, जोड़ता है।
दूसरी ओर तुर्की ओर से हसका प्रांत के क़मिशली शहर पर मॉर्टर से हुए हमले में एक महिला हताहत हुयी।
तुर्की के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तुर्की की सीमा पर स्थित रासुल ऐन शहर में एक लड़की को उस समय गोली मार कर घायल कर दिया जब वह अपने घर के पास खड़ी थी।
तुर्की पर सीरिया में सक्रिय आतंकवादी गुटों की मदद करने का बांरबार आरोप लगता रहा है।
रिपोर्टों के अनुसार, अंकारा तकफ़ीरी आतंकियों को अपने यहां ट्रेनिंग व हथियार देकर सीरिया भेजता है। इसी प्रकार अंकारा पर दाइश द्वारा तस्करी किए गए तेल को बेचने का भी आरोप है। (MAQ/N)