यमन में क्लस्टर बम विस्फोट, एक शहीद, 10 बच्चे घायल
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i116970-यमन_में_क्लस्टर_बम_विस्फोट_एक_शहीद_10_बच्चे_घायल
यमन में क्लस्टर बम के विस्फोट से 10 यमनी बच्चे घायल हो गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २६, २०२२ १४:०२ Asia/Kolkata
  • यमन में क्लस्टर बम विस्फोट, एक शहीद, 10 बच्चे घायल

यमन में क्लस्टर बम के विस्फोट से 10 यमनी बच्चे घायल हो गए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अलहुदैदाह प्रांत के अलजाह इलाक़े में प्रतिबंधित क्लस्टर बम के विस्फोट से 10 यमनी बच्चे घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि यह क्लस्टर बम सऊदी अरब द्वारा आरंभ में किए गए हमलों के समय का था, जो उस समय नहीं फटा था। इस बीच यमन के समीवर्ती प्रांत अलबैज़ा के नोमान इलाक़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां भी क्लस्टर बम विस्फोट में एक यमनी नागरिक शहीद हो गया है। बता दें कि इससे पहले यमन के मारिब प्रांत के अलख़रम ग्रामीण इलाक़े में क्लस्टर बम के फटने से 4 यमनी बच्चे शहीद हो गए थे और 2 घायल हो गए थे।

ग़ौरतलब है कि ऐनुल इंसानियत नामक मानवाधिकार संगठन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 26 मार्च, 2015 को सऊदी गठबंधन ने यमन पर पाश्विक हमले आरंभ किए थे, उस समय से लेकर अब तक 3 हज़ार 742 बच्चे शहीद और 3 हज़ार 992 बच्चे घायल हो चुके हैं। सऊदी अरब ने मार्च 2015 में अमेरिका, संयुक्त अरब इमारात और कुछ अन्य देशों के समर्थन से यमन के ख़िलाफ़ एक सैन्य हमला शुरू किया था जो आजतक जारी है। सऊदी गठबंधन ने यमनी की ज़मीनी, समुद्री और हवाई घेराबंदी भी कर रखी है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें