बहरैन और इमारात, इस्राईल से एयर डिफ़ेंस सिस्टम ख़रीद रहे हैं
बहरैन और संयुक्त अरब इमारात, इस्राईल से एयर डिफ़ेंस सिस्टम ख़रीद रहे हैं।
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब इमारात और बहरैन, इस्राईल से एयर डिफ़ेंस सिस्टम ख़रीदेंगे।
मीडिया सूत्रों का कहना है कि संयुक्त अरब इमारात और बहरैन ने इस्राईल से संबंधों की बहाली की योजना के बाद उससे एयर डिफ़ेंस सिस्टम ख़रीदने का समझौता किया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस्राईल, संयुक्त अरब इमारात और बहरैन की अधिकारियों के बीच एयर डिफ़ेंस सिस्टम के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गये हैं।
इस्राईल ने इससे पहले एक और मुस्लिम देश मोरक्को के साथ ड्रोन विमान का प्रोडक्शन प्लांट बनाने का समझौता किया है और अब तीन दूसरे मुस्लिम देशों को विकसित रडार सिस्टम बेचने की समीक्षा कर रहा है।
इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मोरक्को ने अवैध ज़ायोनी शासन से दसियों ड्रोन विमान ख़रीदने का समझौता किया है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें