फ़ुटबाॅल वर्ल्डकप की मेज़बानी क़तर के लिए मुसीबत बन गयी
क़तर नरेश का कहना है कि विश्व कप की मेजबानी के बाद से हमने अभूतपूर्व साज़िशों का सामना किया है।
क़तर नरेश तमीम बिन हमद आले सानी का कहना है कि विश्व कप की मेज़बानी स्वीकार करने के बाद से उनके देश को अभूतपूर्व आरोपों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
फ़ार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि क़तर नरेश तमीम बिन हमद आले सानी ने कहा कि 2022 विश्व कप के मेज़बान के रूप में चुने जाने के बाद से उनके देश को अभूतपूर्व आलोचना और आरोपों का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने रॉयटर्स से बात करते हुए कहा कि जब से हमने विश्व कप की मेज़बानी का सम्मान जीता है, कतर को एक अभूतपूर्व साज़िशों का सामना करना पड़ा है, जिसका सामना किसी भी मेज़बान देश को नहीं हुआ।
क़तर नरेश ने स्पष्ट किया कि पहले तो हमने मामले को अच्छे विश्वास के साथ निपटाया और यहां तक कि कुछ आलोचनाओं को सकारात्मक और उपयोगी भी माना, लेकिन जल्द ही यह हमारे लिए स्पष्ट हो गया कि यह साज़िश जारी और तेज़ी से फैल रही थी और इसमें आरोपों और दोहरे मापदंड भी शामिल हो गये हैं।
क़तर नरेश तमीम बिन हमद आले सानी ने कहा कि दुर्भाग्य से इन हमलों के पीछे के असली कारण और मकसद कई लोगों के लिए संदिग्ध हो गए हैं।
क़तर में विश्व कप के उद्घाटन की तारीख़ नजदीक आते ही देश के ख़िलाफ़ मीडिया का प्रचार तेज़ हो गया है। सोशल मीडिया में इन दिनों इस देश की गर्म हवाएं और मानवाधिकारों का मुद्दा सुर्खियों में है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए