चार साल के अंदर इस्राईल में पांचवां आम चुनाव...वीडियो
पहली नवम्बर मंगलवार को इस्राईल में आम चुनाव हुए।
पिछले चार साल से भी कम समय में यह इस्राईल में पांचवां आम चुनाव है। किसी भी दल को पूर्ण बहुमत न मिलने की वजह से इस्राईल में एक के बाद एक तीन साल में पांचवीं बार आम चुनाव हुए हैं।
इस साल के आरंभ में अप्रैल के महीने में सांसद इदित सिलमैन ने प्रधानमंत्री नेफ़्ताली बेनेत की धार्मिक-राष्ट्रवादी यमीना पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था। उनके इस्तीफे के साथ ही यमीना पार्टी ज़रूरी बहुमत से पिछड़ गई।
सिलमैन के इस्तीफ़े ने आठ पार्टियों के गठबंधन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस्राईल में जो संसदीय प्रणाली है उसमें अलग-अलग आकार के कई अलग-अलग दल हैं लेकिन इनमें से किसी भी दल ने नेसेट में कभी भी अकेले दम पर बहुमत हासिल नहीं किया जिससे पार्टियों को सरकार बनाने के लिए आवश्यक 61 सीटों तक पहुंचने के लिए गठबंधन करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
गठबंधन और उसके बाद के बहुमत को बरक़रार रखना मुश्किल हो जाता है। एक भी सदस्य अगर अपना समर्थन वापस लेता है तो भी राजनीतिक अस्थिरता पनप सकती है और वैसा ही हुआ। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए