गोलान हाइट्स के बारे में मास्को के दृष्टिकोण अटलः रूस
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i11836-गोलान_हाइट्स_के_बारे_में_मास्को_के_दृष्टिकोण_अटलः_रूस
गोलान हाइट्स के बारे में नितिनयाहू की इच्छा पर रूस ने नकारात्मक उत्तर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १८, २०१६ १५:४६ Asia/Kolkata
  • गोलान हाइट्स के बारे में मास्को के दृष्टिकोण अटलः रूस

गोलान हाइट्स के बारे में नितिनयाहू की इच्छा पर रूस ने नकारात्मक उत्तर दिया है।

रूस ने घोषणा की है कि सीरिया के गोलान हाइट्स के बारे में मास्को के दृष्टिकोणों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, वेज़गिलआद इन्टरनेट पत्रिका ने रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ़ के हवाले से लिखा कि गोलान हाइस के बारे में रूस के दृष्टिकोण में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और यह दृष्टिकोण अंतर्राष्ट्रीय नियमों तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों की परिधि में है।

मास्को ने सीरिया को गोलान हाइट्स लौटाए जाने को असंभव बताए जाने पर आधारित ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नितनयाहू की मांग पर अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस संबंध में मानक, अंतर्राष्ट्रीय अधिकारों के अनुच्छेद और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव रहे हैं जिनपर रूस प्रतिबद्ध रहा है।

सुरक्षा परिषद ने भी पिछले महीने इस क्षेत्र में इस्राईल की कार्यवाहियों को ग़ैर क़ानूनी बताया था। संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों में गोलान हाइट्स के अतिग्रहण को ग़ैर क़ानूनी बताया गया था और इस परिषद के प्रस्तावों के आधार पर इस क्षेत्र को सीरिया को लौटाया जाना चाहिए किन्तु अमरीका और पश्चिमी देशों ने ज़ायोनी शासन का समर्थन करके इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन के मार्ग में बाधाएं उत्पन्न कर दी हैं।

ज़ायोनी प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में मास्को की अपनी यात्रा के दौरान विलादीमीर पुतीन से मुलाक़ात में कहा था कि गोलान की पहाड़ियां इस्राईल के क़ब्ज़े में ही रहेंगी। (AK)