अपने फुटबाल प्रेमियों को ज़ायोनी शासन की चेतावनी
(last modified Thu, 17 Nov 2022 14:05:37 GMT )
Nov १७, २०२२ १९:३५ Asia/Kolkata
  • अपने फुटबाल प्रेमियों को ज़ायोनी शासन की चेतावनी

ज़ायोनी शासन ने अपने फुटबाल प्रेमियों से कहा है कि वे क़तर जाकर वर्ल्ड कप देखने से बचें।

अलआलम टीवी चैनेल के अनुसार अवैध ज़ायोनी शासन ने अपने फुटबाल प्रेमियों से कहा है कि वे विश्व फुटबाल कप देखने के लिए क़तर की यात्रा करने से बचें।

इस शासन का कहना है कि जहां वे फुटबाल का वर्ल्डकप देखने जा रहे हैं वह हमें मान्यता नहीं देता है।  ज़ायोनी शासन को आशा है कि उसके लगभग 20 हज़ार फुटबाल प्रेमी, क़तर में आयोजित होने वाले फुटबाल वर्ल्ड कप को देखना चाहते हैं। 

तेलअवीव से दोहा के लिए अभी किसी फ्लाइट की घोषणा नहीं की गई है जिसके कारण इस बात को लेकर अवैध ज़ायोनी शासन के फुटबाल प्रेमियों में चिंता पाई जाती है। 

क़तर की ओर से फुटबाल का वर्ल्डकप देखने के लिए वीज़े जारी किये गए हैं।  एक ज़ायोनी कूटनयिक का कहना है कि यह वीज़े संबन्धों को सामान्य बनाने के लिए जारी किये जा रहे हैं जबकि क़तर का कहना है कि इनका संबन्ध इस्राईल के साथ संबन्ध सामान्य करने से नहीं है बल्कि यह खेल भावना से दिये जा रहे हैं।

ज्ञात रहे कि रविवार 21 नवंबर से क़तर में 2022 का फुटबाल वर्ल्डकप शुरू होने जा रहा है जो 18 दिसंबर 2022 को समाप्त होगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें