ज़ायोनी शासन को कड़ी सज़ा भुगतना होगी
(last modified Fri, 13 Jun 2025 08:27:06 GMT )
Jun १३, २०२५ १३:५७ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनी शासन को कड़ी सज़ा भुगतना होगी

ईरान की इस्लामी क्रांति के नेता ने इज़राइल के हमलों के जवाब में कहा है कि ज़ायोनी शासन ने इस अपराध से अपना भविष्य ख़राब कर लिया है और निश्चित रूप से वह इसकी सज़ा भुगतेगा।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, आज 13 जून को तड़के ईरान पर इज़राइल के हमले के बाद, इस्लामी क्रांति के नेता ने ईरानी राष्ट्र के नाम संदेश जारी किया है।

संदेशः

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

महान ईरानी राष्ट्र!

आज सुबह ज़ायोनी शासन ने हमारे प्यारे देश में अपने मनहूस और ख़ूनी हाथों से एक अपराध किया है और आवासीय क्षेत्रों पर हमला करके अपनी दुष्ट प्रकृति को पहले से भी ज़्यादा उजागर किया है। इस शासन को कड़ी सज़ा का इंतज़ार करना चाहिए।

ईश्वर की इच्छा से, इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना की ताक़त से वह बच नहीं पाएगा।

दुश्मन के हमले में कुछ कमांडर और वैज्ञानिक शहीद हुए हैं। ईश्वर की मर्ज़ी से, उनके उत्तराधिकारी और सहयोगी तुरंत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

इस अपराध के साथ, ज़ायोनी शासन ने अपने लिए एक भयानक और दर्दनाक भविष्य निर्धारित किया है, जिससे बच नहीं सकेगा।

सैयद अली ख़ामेनई msm