हश्दुश्शाबी ने ध्वस्त किये दाइश के 20 ठिकाने
(last modified Tue, 22 Nov 2022 14:12:34 GMT )
Nov २२, २०२२ १९:४२ Asia/Kolkata
  • हश्दुश्शाबी ने ध्वस्त किये दाइश के 20 ठिकाने

इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी ने इस देश के भीतर आतंकवादी संगठन दाइश के कम से कम 20 ठिकाने ध्वस्त कर दिये।

अलमयादीन टीवी चैनेल के अनुसार इराक़ के स्वयंसेवी बलों ने मंगलवार की सुबह घोषणा की है कि नैनवा प्रांत में दाइश के कई ठिकाने पूरी तरह से नष्ट कर दिये गए।

हशदुश्शाबी के बयान में बताया गया है कि नैनवा प्रांत में एक सैन्य अभियान के दौरान दाइश के 20 ठिकाने ध्वस्त कर दिये गए और साथ ही उनके 18 रैकेट भी तबाह कर दिये गए।  दाइश के ठिकानों पर हमले का सटीक समय तो नहीं बताया गया है किंतु यह बात स्पष्ट की गई है कि यह हमला ख़ज़र नामक क्षेत्र में किया गया। 

हश्दुश्शाबी ने इराक़ के भीतर आंतरिक सुरक्षा को मज़बूत करने के उद्देश्य से इस देश के कुछ प्रांतों में सैन्य अभियान आरंभ कर रखा है।  इस अभियान के कमांडर ने बताया कि दाइश की समाप्ति तक दाइश विरोधी अभियान चलता रहेगा। 

ज्ञात रहे कि आतंकवादी गुट दाइश ने पिछले कुछ महीनों के दौरान इराक़ में अशांति उत्पन्न करने के उद्देश्य से वहां के सुदूरपूर्व क्षेत्रों और कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में अपने गोपनीय ठिकाने बना रखे हैं।  इन ठिकानों से मौक़ा मिलने पर वे हमले आरंभ कर देते हैं।  हालिया दिनों में आतंकवादी गुट दाइश ने इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में फिर से हमले आरंभ कर दिये हैं।  इससे पहले भी इराक़ में दाइश के हमलों में कई लोग हताहत और घायल हुए हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें