ईरान, सीरिया की मदद करता आ रहा हैः असद
(last modified Sat, 26 Nov 2022 09:23:34 GMT )
Nov २६, २०२२ १४:५३ Asia/Kolkata
  • ईरान, सीरिया की मदद करता आ रहा हैः असद

सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान, सीरिया का प्रभावशाली समर्थक है।

लेबनान के अरबी भाषा के समाचारपत्र अलअख़बार के अनुसार सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान हमारा विश्वसनीय समर्थक है।  उन्होंने कहा कि लेबनान का हिज़बुल्लाह संगठन भी दमिश्क़ का रणनैतिक सहयोगी है। 

पत्रकारों से बात करते हुए बश्शार असद ने कहा कि ईरान ने अबतक सीरिया का समर्थन किया है।  उनका कहना था कि इसी के साथ वह आर्थिक एवं सैनिक दृष्टि से भी हमारा समर्थन करता है।  सीरिया के राष्ट्रपति ने हिज़बुल्लाह के संदर्भ में कहा कि हम उसका समर्थन करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। 

अमरीका के साथ संबन्धों के बारे में सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीकियों के साथ कोई संपर्क नहीं है।  उनका कहना था कि सीरिया की भूमि में मौजूद अमरीकी सैनिकों को यहां से निकाल बाहर करने के लिए हम दबाव बनाते रहेंगे। 

अरब देशों के साथ संबन्धों के संदर्भ में सीरिया के राष्ट्रपति का कहना था कि सीरिया सरकार का यह मानना था कि दमिश्क़ के बारे में मिस्र का दृष्टिकोण अन्य अरब देशों की तुलना में अलग होगा लेकिन इस बारे में क़ाहिरा का दृष्टिकोण रोहरे मानदंडों पर आधारित है। 

बश्शार असद ने बताया कि वे हमें संदेश भेजते हैं कि अरब संघ में सीरिया की वापसी का हम समर्थन करते हैं किंतु जब इस विषय को आधिकारिक रूप में उठाया जाता है तो मिस्र की ओर से इसका विरोध किया जाता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें