चीनी राष्ट्रपति सऊदी अरब की यात्रा पर पहुंचे
(last modified Thu, 08 Dec 2022 10:45:26 GMT )
Dec ०८, २०२२ १६:१५ Asia/Kolkata
  • चीनी राष्ट्रपति सऊदी अरब की यात्रा पर पहुंचे

वह भी ऐसे वक्त में जब सऊदी अरब से अमेरिका के इस देश के साथ संबंध खराब चल रहे हैं।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तेल संपन्न फार्स की खाड़ी देशों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को सऊदी अरब पहुंचे।

शी के आगमन पर सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में बुधवार को सऊदी और चीनी ध्वज फहराये गए। चीनी राष्ट्रपति ने हवाई अड्डे पर अपने सरकारी विमान से उतरकर सऊदी अधिकारियों से हाथ मिलाया। यूक्रेन पर रूस का हमला और मॉस्को के खिलाफ पश्चिमी देशों के कड़े रुख के कारण अरब देश, चीन से संबंध मजबूत करना चाहते हैं।

इस यात्रा के दौरान शी के चीन-अरब देश शिखर सम्मेलन और परशियन गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल में शिरकत करने की संभावना है, जिसमें सऊदी अरब के अलावा बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात शामिल होंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने संवाददाताओं से बुधवार को कहा कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना के बाद से यह अरब देशों और चीन के बीच सबसे बड़ा और सर्वाधिक उच्च स्तरीय कार्यक्रम होगा, जो चीन और अरब देशों के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

जानकार हल्कों का मानना है कि अरब देशों की यात्रा अमेरिका के लिए तमाचा इसलिए है क्योंकि तेल का उत्पादन बढ़ाने की अपील लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल में ही सऊदी अरब का दौरा कर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की थी लेकिन फिर भी तेल का उत्पादन नहीं बढ़ाया गया, उलटा सऊदी के नेतृत्व वाले संगठन ओपेक प्लस ने तेल के उत्पादन में कटौती कर दी। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें