मेसी के जादू से अर्जेंटीना फ़ाइनल में
(last modified Wed, 14 Dec 2022 02:48:29 GMT )
Dec १४, २०२२ ०८:१८ Asia/Kolkata
  • मेसी के जादू से अर्जेंटीना फ़ाइनल में

अर्जेंटीना ने पहले सेमीफ़ाइनल में क्रोएशिया को 3-0 के अंतर से मात देकर क़तर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 के फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

सउदी अरब से अपना पहला मैच हारने वाली अर्जेंटीना ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। सेमीफ़ाइनल में टीम की टक्कर पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया से थी।

क्रोएशिया ने क्वार्टर फ़ाइनल में ब्राज़ील को हराया था, लेकिन लियोनेल मेसी की टीम के सामने उनका जादू नहीं चल सका।

क्रोएशिया के ख़िलाफ़ पहले हाफ़ में मैच का पहला गोल मेसी ने किया, जबकि अल्वरेज़ ने दो गोल किए।

इन दो खिलाड़ियों के कमाल ने अर्जेंटीना को छठी बार वर्ल्ड कप फ़ाइनल में जगह दिलाई है। अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम अब तक दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है।

अब रविवार को खेले जाने वाले फ़ाइनल मैच में अर्जेंटीना का मुक़ाबला फ्रांस और मोरक्को के बीच दूसरे सेमीफ़ाइनल के विजेता से होगा।

मैच के 34वें मिनट में क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच अल्वरेज़ को रोकने की कोशिश में फ़ाउल कर बैठे और अर्जेंटीना को पेनल्टी मिल गई।

लियोनेल मेसी ने यह मौक़ा भुना लिया और अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त हासिल हो गई। यह टूर्नामेंट में मेसी का पांचवां गोल था।

पांच मिनट बाद ही अल्वरेज़ ने बढ़त को दोगुना कर दिया। मेसी के हेडर से निकली गेंद को संभालते और क्रोएशिया के डिफेंस को छकाते हुए वह गोलपोस्ट तक पहुंचे और गोल कर दिया।

मैच के 69वें मिनट में मेसी और अल्वेरज़ की जोड़ी का जादू एक बार फिर दिखा। मेसी के बेहतरीन पास पर अल्वरेज़ ने गेंद गोल पोस्ट में डाल दी और अर्जेंटीना की बढ़त 3-0 हो गई जो मैच के आख़िर तक क़ायम रही। msm