तुर्किया में बम धमाका 8 पुलिसकर्मियों सहित 9 घायल
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i119708-तुर्किया_में_बम_धमाका_8_पुलिसकर्मियों_सहित_9_घायल
दक्षिण पूर्वी तुर्किया में पुलिस की बक्तरबंदी गाड़ी पर बम हमले में 8 पुलिसकर्मियों सहित 9 लोग घायल हो गए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १७, २०२२ ११:४७ Asia/Kolkata
  • तुर्किया में बम धमाका 8 पुलिसकर्मियों सहित 9 घायल

दक्षिण पूर्वी तुर्किया में पुलिस की बक्तरबंदी गाड़ी पर बम हमले में 8 पुलिसकर्मियों सहित 9 लोग घायल हो गए।

मीडिया के अनुसार इस बम हमले के बाद कुर्द बहुल इलाक़े में हिंसा और अशांति की नई लहर उठने की आशंका बढ़ गई है।

स्थानीय गवर्नर के कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दियार बक्र शहर के क़रीब हतने वाले हमले में 8 पुलिस कर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गए जबकि इलाक़े में ख़ौफ़ का माहौल है।

अधिकारियों ने कहा है कि घायलों की हालत ख़तरे से बाहर है मगर एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है।

टेलीवीज़न फ़ुटेज में धमाके की ज़द में आने वाली सफ़ेद बस को मल्बे से भरे रोड पर खडा दिखाया गया। फ़ुटेज में बम की चपेट में आने वाली एक छोटी गाड़ी को भी दिखाया गया है। किसी संगठन ने अभी इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

धमाका तब हुआ है जब तुर्किया की ओर से उत्तरी सीरिया में कुर्द फ़ोर्सेज़ के ख़िलाफ़ हवाई हमले किए जा रहे हैं।

नवम्बर में इस्तांबूल में होने वाले हमले में कम से कम 6 लोग मार गए थे जिसके बाद राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने उत्तरी सीरिया में नया ज़मीनी सैनिक आप्रेशन शुरू करने की धमकी दी थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें