क़तर वर्डकप हुआ तमाम लेकिन बच गईं कुछ यादें
(last modified Tue, 20 Dec 2022 08:20:14 GMT )
Dec २०, २०२२ १३:५० Asia/Kolkata

अर्जेंनटीना की विजय के साथ क़तर में आयोजित फुटबाल का विश्वकप समाप्त हो गया लेकिन उसके कुछ एसे आयाम हैं जिनको दृष्टिगतर रखा जाना चाहिए।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने क़तर द्वारा फुटबाल के विश्वकप को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के संबन्ध में क़तर को इस्लामी देशों में गौरव का कारण बताया है।

फुटबाल का विश्वकप वैसे तो खेल से संबन्धित विषय है किंतु क़तर में संपन्न हुए 2022 के इस वर्डकप के कुछ सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक प्रभाव भी रहे जो यादगार रहेंगे।

क़तर, अरब जगत का एक छोटा सा देश है।  यह अरब जगत का एसा पहला देश है जहां पर फुटबाल का वर्डकप सफलता के साथ आयोजित हुआ।  इससे एक संदेश यह मिलता है कि विश्व के छोटे देश भी क़तर की तरह की तैयारियां करके अपने नाम का पूरी दुनिया में डंका बजवा सकते हैं।

बिना किसी सुरक्षा समस्या के क़तर में विश्वकप का संपन्न होना इस बात को सिद्ध करता है कि पश्चिमी एशिया में अशांति नहीं है जैसाकि बहुत से संचार माध्यम दिखाने की कोशिश करते हैं।  इससे पता चलता है कि मध्यपूर्व में अशांति को लेकर जो दावे किये जाते हैं वे महाशक्तियों की नीतियों का ही परिणाम है।

जिस प्रकार से क़तर में खेले गए वर्डकप के दौरान बड़ी शक्तियों की ओर से किसी भी प्रकार का कोई हस्तक्षेप देखने को नहीं मिला, अगर उसी तरह से वे क्षेत्र में अपना हस्तक्षेप न करें तो यहां भी किसी प्रकार की अशांति नहीं होगी।

2022 के विश्वकप ने दिखा दिया कि इस्लामी देश परस्पर सहयोग करके क्षेत्रीय तनाव को दूर करने में सक्षम हैं।  क़तर विश्वकप का एक संदेश यह भी है कि इस्लाम के विरुद्ध पश्चिम के व्यापक दुष्प्रचारों के बावजूद इस्लाम शांति का धर्म है।  वह हर प्रकार की हिंसा की भर्त्सना करता है।

क़तर विश्वकप ने इस बिंदु को ही स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों के बीच परिवारों का महत्व आज भी बाक़ी है।  फुटबाल की दुनिया के सितारों ने वर्डकप की सफलता को अपने परिवार के सदस्यों के साथ शेयर किया।  क्रोएशिया के खिलाड़ी लूका माड्रिक ने विश्वकप की विजय का जश्न अपने परिजनों के साथ मनाया।

लियोनेल मेस्सी ने क़तर वर्डकप को अर्जटीना के नाम कराने के बाद इसकी विजय को अपनी पत्नी, बच्चों और मां के साथ शेयर किया।  इसी प्रकार की और भी कई उदाहरण हैं जो बताते हैं कि खिलाड़ियों के बीच अभी ही अपने परिवारों के प्रति लगाव पाया जाता है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को क़तर में खेले गए फीफा वर्डकप के फाइलन में एक बहुत ही रोमांच मैंच के दौरान अर्जनटाइना ने फ्रांस को पराजित करके विश्वकप अपने नाम कर लिया था।  इस जीत को एतिहासिक जीत बताया जा रहा है।  अर्जनटाइना ने तीसरी बार वर्डकप जीता किंतु लियोनेल मेस्सी की कप्तानी में उसने 36 वर्षों के बाद इसे हासिल किया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें