बहरैन, इस्राईल की बढ़ती गतिविधियों के विरुद्ध प्रदर्शन
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i119934-बहरैन_इस्राईल_की_बढ़ती_गतिविधियों_के_विरुद्ध_प्रदर्शन
बहरैन की जनता ने अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के विरुद्ध प्रदर्शन किए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २४, २०२२ १७:५९ Asia/Kolkata
  • बहरैन, इस्राईल की बढ़ती गतिविधियों के विरुद्ध प्रदर्शन

बहरैन की जनता ने अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के विरुद्ध प्रदर्शन किए हैं।

बहरैन के सितरा क्षेत्र की जनता ने बहरैन में इस्राईल की बढ़ती उपस्थिति और बढ़ते हुए प्रभावों व गतिविधियों के विरुद्ध सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन किए और इस्राईल के विरुद्ध नारे लगाए।

एक सक्रिय बहरैनी कार्यकर्ता यूसुफ़ अलजमरी ने ट्वीट करके प्रदर्शन के वीडियोज़ शेयर किए। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बावजूद सितरा की जनता ने मनामा में इस्राईल की कालोनी के निर्माण, इस्राईल की उपस्थिति और ज़ायोनियों की विशेष ईद के कार्यक्रम में अपने देश की अधिकारियों के भाग लेने के विरुद्ध नारे लगाए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें