धमाकों से दहला तेलअवीव, डरकर बिलों में घुसे आतंकी ज़ायोनी
(last modified Mon, 26 Dec 2022 11:21:26 GMT )
Dec २६, २०२२ १६:५१ Asia/Kolkata
  • धमाकों से दहला तेलअवीव, डरकर बिलों में घुसे आतंकी ज़ायोनी

अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के तेलअवीव में हुए धमाके और फ़ायरिंग में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, हर दिन ज़ुल्म की नई कहानी लिखने वाले आतंकी ज़ायोनियों की उस समय हालत ख़राब हो जाती है जब उनके अत्याचारों के जवाब में फ़िलिस्तीनी जियाले कोई कार्यवाही करते हैं। फ़िलिस्तीनी सूचना केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, एक ज़ायोनी न्यूज़ साइट ने रविवार की रात सूचना दी है कि तेलअवीव के पूर्वी इलाक़े बिताह-तकफ़ा में धमाके और फ़ायरिंग की आवाज़ सुनी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक़, धमाकों की आवाज़ से दहले तेलअवीव में डरकर लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते हुए देखे गए। मिली जानकारी के अनुसार, बिताह-तकफ़ा में हुए धमाके और फ़ायरिंग में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर है।

हिब्रू भाषा की कॉन नामक न्यूज़ वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बिताह-तकफ़ा के इलाक़े में फ़ायरिंग के नतीजे में दो ज़ायोनी घायल हुए हैं। जिनमें से एक की स्थिति काफ़ी ख़राब है। वहीं अभी तक इन धमाकों और फ़ायरिंग की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक दलों ने, आतंकी ज़ायोनी सेना और अवैध कॉलोनियों में रहने वालों द्वारा फ़िलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों पर किए जाने वाले पाश्विक हमलों के जवाब में, अपने प्रतिशोध और प्रतिशोध को तेज़ कर दिया है। ज़ायोनी अधिकारी अब यह मानने को मजबूर हैं कि फ़िलिस्तीनी अब उन्हें पत्थरों के बजाय हथियारों से जवाब दे रहे हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें