लेबनान में राष्ट्रपति का चयन जल्द किया जाएः नबी बेरी
(last modified Sat, 31 Dec 2022 13:37:38 GMT )
Dec ३१, २०२२ १९:०७ Asia/Kolkata
  • लेबनान में राष्ट्रपति का चयन जल्द किया जाएः नबी बेरी

नबी बेरी कहते हैं कि उचित यह है कि कुछ ही सप्ताहों के भीतर लेबनान में राष्ट्रपति का चयन हो जाना चाहिए।

लेबनान के संसद सभापति ने इस देश के सभी राजनैतिक दलों से मांग की है कि नए राष्ट्रपति के चयन में वे अपने दायित्वों का उचित ढंग से निर्वाह करें। 

नबी बेरी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चयन में विलंब अब कुछ महीनों तक नहीं खिंचना चाहिए।  उन्होंने कहा कि उचित यह है कि कुछ ही सप्ताहों के भीतर लेबनान में राष्ट्रपति का चयन हो जाना चाहिए।  नबी बेरी ने कहा कि अगर एसा नहीं होता है तो फिर लेबनान बहुत ही ख़तरनाक परिस्थतियों में घिर जाएगा।

लेबनान के संसद सभापति के अनुसार देश में नए राष्ट्रपति का चयन करके लेबनान में राजीतिक एवं आर्थिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए।  उनका कहना था कि इस काम के लिए देश के समस्त राजनैतिक दलों के बीच सहमति बहुत ज़रूरी है।  उन्होंने कुछ दलों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई बार इन दलों से वार्ता में भाग लेने का आह्वान किया गया किंतु उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया।  नबी बेरी के अनुसार लेबनान में नए राष्ट्रपति के चयन के लिए राजीतिक सहमति बहुत ज़रूरी है। 

लेबनान के वर्तमान राष्ट्रपति के स्थान पर दूसरे राष्ट्रपति के चयन के उद्देश्य से इस देश में दस बार प्रयास किये जा चुके हैं किंतु किसी में भी सफलता नहीं मिली है।  इस विषय के लेकर लेबनान के भीतर और बाहर चिंता पाई जाती है क्योंकि नए राष्ट्रपति के चयनित न होने के कारण नई सरकार का गठन नहीं हो पा रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें   

टैग्स