इस्राईल के मंत्री का मस्जिदुल अक़सा पर हमला, दुनिया ख़ामोश
इस्राईल के कट्टरपंथी मंत्री ने धमकी देने के बाद मस्जिदुल अक़सा का अनादर कर दिया और पूरी दुनिया ख़ामोश तमाशाई बनी रही।
इस्राईल की नई गठबंधन सरकार में नेश्नल सिक्युरिटी के मंत्री का पदभार संभालने के बाद कट्टरपंथी नेता इतमार बिन ग़फ़ीर ने मस्जिदुल अक़सा पर यलग़ार की धमकी दी थी।
यह कट्टरपंथी इस्राईली मंत्री पहले ही भड़काऊ कार्यवाहियों और कट्टरपंथी दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध है। यह कट्टरपंथी मंत्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुसलमानों के पहले क़िब्ले में घुस गया ।
क़ुदस के मामलों के टीकाकार ज़ियाद अबहीस ने कहा कि चरमपंथी ज़ायोनी संगठनों ने आने वाले दिनों के लिए अपना एजेंडा तैयार कर लिया है और उसे मंत्री को सौंप भी दिया है। उनका कहना था कि वर्ष 2023 मस्जिदुल अक़सा के ख़िलाफ़ संघर्ष का साल साबित हो सकता है।
बिन ग़फ़ीर चरमपंथी ज़ायोनी नेता हैं वे मस्जिदुल अक़सा के ज़रिए फ़िलिस्तीन के मुद्दे को हमेशा के लिए ख़त्म कर देने की कोशिश करेंगे। इसलिए ज़रूरी है कि हम मस्जिदुल अक़सा पर ख़ास नज़र रखें और इसी लड़ाई में अपनी पूरी ताक़त लगा दें। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए