तुर्किया, शरणार्थियों के लिए हुआ अशांत, सैकड़ों डीपोर्ट
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i120450-तुर्किया_शरणार्थियों_के_लिए_हुआ_अशांत_सैकड़ों_डीपोर्ट
तुर्किया के एमीग्रेशन विभाग ने घोषणा की है कि नए साल के पहले सप्ताह में सैकड़ों शरणार्थियों को देश से निर्वासित कर दिया गया है।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Jan १०, २०२३ १२:१० Asia/Kolkata
  • तुर्किया, शरणार्थियों के लिए हुआ अशांत, सैकड़ों डीपोर्ट

तुर्किया के एमीग्रेशन विभाग ने घोषणा की है कि नए साल के पहले सप्ताह में सैकड़ों शरणार्थियों को देश से निर्वासित कर दिया गया है।

डेली सबाह अखबार के अनुसार, तुर्किया के आव्रजन निदेशालय ने घोषणा की कि देश ने 2023 के पहले पांच दिनों में 1889 अवैध प्रवासियों के प्रवेश को भी रोक दिया है।

तुर्किया के अधिकारियों के अनुसार कुल 20497 अवैध अप्रवासी अभी भी हिरासत केंद्रों में हैं और अपने देश लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में तुर्की से डिपोर्ट किए जाने वाले अवैध अप्रवासियों की संख्या में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 149 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या 97448 तक पहुंच गई है जबकि अवैध आप्रवासन से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है।

अवैध रूप से तुर्की में प्रवेश करने वाले प्रवासियों को चार्टर उड़ानों के माध्यम से निर्वासित किया जा रहा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए