इराक़, स्पाइकर के 14 क़साईयों को सज़ाए मौत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i121000
इराक़ की स्पाइकर सैन्य छावनी में एक हजार सात सौ कैडिटों जघन्य नरसंहार में शामिल 14 आतंकवादियों को इराक़ की अदालत ने सज़ाए मौत सुनाई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २७, २०२३ १८:१२ Asia/Kolkata
  • इराक़, स्पाइकर के 14 क़साईयों को सज़ाए मौत

इराक़ की स्पाइकर सैन्य छावनी में एक हजार सात सौ कैडिटों जघन्य नरसंहार में शामिल 14 आतंकवादियों को इराक़ की अदालत ने सज़ाए मौत सुनाई है।

बग़दाद अल-यौम की रिपोर्ट के मुताबिक़, इन आतंकियों को 2005 में पारित आतंकवाद निरोधक क़ानून की धारा 4 के तहत मौत की सजा सुनाई गई है।

ज्ञात रहे कि स्पाइकर सैन्य छावनी इराक़ के सलाहुद्दीन प्रांत के तिकरित शहर में स्थित है, जहां कुख्यात आतंकवादी गुट आईएसआईएस के आतंकवादियों ने 12 जून, 2014 को हमला करके एक हज़ार सात सौ कैडिट्स की क्रूरता से हत्या कर दी और बाद में उन्हें सामूहिक क़ब्रों में दफना दिया गया।

इस सैन्य शिविर में हुआ यह हृदयविदारक नरसंहार इराक़ में आईएसआईएस के भयानक अत्याचारों का प्रतीक बन गया जो इराक़ी जनता के दिमाग़ से शायद कभी न मिट सके। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे