तुर्किये में फिर आया भूकंप, लोगों में बढ़ी दहशत
कल रात तुर्किये में फिर भूकंप आया जिससे लोगों में बेचेैनी बढ़ गई।
तुर्किये के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के अनुसार रविवार की रात इस देश में स्थानीय समय के अनुसार 22ः20 पर भूकंप का तेज़ झटका महसूस किया गया।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 बताई गई। पिछले सप्ताह तुर्किये में आने वाले भूकंप के बाद वैसे तो अबतक 2624 बार आफर शाॅक्स आ चुके हैं किंतु कल रात आने वाला भूकंप का झटका उनमें सबसे अधिक तेज़ बताया जा रहा है।
याद रहे कि सीरिया और तुर्किए में आने वाले ज़ोरदार भूकंप के बाद, मलबे में दबे लोगों का निकालने का काम लगातार जारी है। इस भूकंप में मरने वालों की संख्या 35,000 हो गई है। मृतकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भूकंप में मरने वालों की संख्या में वृद्धि की संभावना जताई है। राष्ट्रसंघ का मानना है कि यह संख्या 50000 तक जा सकती है।
बताया जा रहा है कि दोनो देशों में अब भी बहुत से लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। वहां पर हज़ारों इमारतें मलबे में परिवर्तित हो गई हैं। वहां पर लाखों लोगों को मदद की ज़रूरत है। भारी ठंड और बर्फबारी के कारण राहत कार्यों में बाधाएं आ रही हैं।
इसी बीच यह भी सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ असमाजिक तत्व, भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में चोरी और लूट की वारदातें अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने कुछ एसे लोगों को गिरफ़्तार किया है जो भूकंपग्रस्त क्षेत्र से सामान चुरा रहे थे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए