अफ्रीकी संघ से निकाला गया इस्राईल, हमास ने किया स्वागत
(last modified Sun, 19 Feb 2023 06:28:46 GMT )
Feb १९, २०२३ ११:५८ Asia/Kolkata
  • अफ्रीकी संघ से निकाला गया इस्राईल, हमास ने किया स्वागत

अफ्रीकी संघ की बैठक से इस्राईली प्रतिनिधिमण्डल को निकाल दिया गया।

इथोपिया में अफ्रीकी संघ की वार्षिक बैठक से इस्राईल के प्रतिनिमण्डल को बाहर का रस्ता दिखा दिया गया। 

अफ्रीकी संघ की वार्षिक बैठक में दक्षिणी अफ्रीका तथा अल्जीरिया ने इस्राईली प्रतिनिधिमण्डल की उपस्थिति का कड़ा विरोध किया था।  बैठक से बाहर निकाला जाने वाला इस्राईल का यह शिष्टमणडल, वहां पर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित होना चाहता था किंतु उसको एसा करने से रोक दिया गया। 

ज़ायोनी प्रतिनिधिमण्डल ने किसी दूसरे के पहचानपत्र का लाभ उठाते हुए गोपनीय ढंग से अफ्रीकी संघ की इथोपिया बैठक में भाग लिया किंतु सुरक्षा बलों ने उनकी पहचान करके उनको वहां से बाहर निकाल दिया।बताया जा रहा है कि कई दशकों के कूटनैतिक प्रयासों के बाद इस्राईल ने अफ्रीकी संघ में पर्यवेक्षक का दर्जा हासिल करने के लिए प्रयास किये थे।  हालांकि फ़िलिस्तीनी गुटों ने अफ्रीकी संध में इस्राईल के पर्यवेक्षक के रूप में चुने जाने का खुलकर विरोध किया।  

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन ने अफ्रीकी संघ से इस्राईल के शिष्टमण्डल के निकाले जाने का स्वागत किया है।  हमास के प्रवक्ता जेहाद ताहा ने कहा कि यह सही काम है।  उन्होंने कहा कि इस काम के लिए हम अफ्रीकी संघ की सराहना करते हैं।  हमास के प्रवक्ता का कहना था कि अवैध ज़ायोनी शासन को अलग-थलग करने के लिए इसी प्रकार से काम करते रहना चाहिए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स