इराक़, दाइश के तत्वों के ख़िलाफ़ सेना का बड़ा आप्रेशन
(last modified Thu, 16 Mar 2023 10:03:45 GMT )
Mar १६, २०२३ १५:३३ Asia/Kolkata
  • इराक़, दाइश के तत्वों के ख़िलाफ़ सेना का बड़ा आप्रेशन

आतंकवादी गुट दाइश के बचे खुचे तत्वों के खिलाफ संघर्षरत इराक़ी सेना ने करकूक में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएस के एक गुप्त ठिकाने को नष्ट कर दिया है।

बग़दाद अलयौम की रिपोर्ट के मुताबिक, इराक़ की सशस्त्र सेना के जनरल कमांड के प्रवक्ता याहया रसूल ने कहा कि इराक़ी सशस्त्र बलों ने करकूक के वादि अल-शाई इलाक़े में आतंकवादी गुट दाइश के एक गुप्त ठिकाने को नष्ट कर दिया।

इराक़ की सशस्त्र सेना की जनरल कमांड के प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन एक ख़ुफ़िया और तलाशी अभियान के दौरान चलाया गया था।

इन दिनों इराकी सेनाएं दाएश और तकफीरी आतंकवादियों का पीछा कर उन्हें मार गिराने में व्यस्त हैं। हाल ही में उत्तरी इराक़ में अपने एक ऑपरेशन के दौरान सेना ने हुवैज़ा प्रांत और सलाहुद्दीन शहर में दाइश के 17 आतंकवादियों को मार गिराया और 5 को गिरफ्तार कर लिया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें