दमिश्क़ में खुलने जा रहा है सऊदी अरब का दूतावास
12 वर्षों के अंतराल के बाद सीरिया में सऊदी अरब अपना वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहा है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि पवित्र रमज़ान के बाद सऊदी अरब दमिश्क़ में अपना वाणिज्य दूतावास खोलेगा। याद रहे कि सीरिया में सन 2011 में आरंभ होने वाली अशांति के बाद सऊदी अरब ने इस देश के साथ अपने कूटनैतिक संबन्ध तोड़ लिए थे।
इन सूत्रों के अनुसार ईरान और सऊदी अरब के बीच होने वाले हालिया समझौते के बाद सीरिया और सऊदी अरब काफी निकट आए हैं। बताया जा रहा है कि रमज़ान के बाद सऊदी अरब के विदेशमंत्री फ़ैसल बिन फ़रजान सीरिया की राजधानी दमिश्क़ की यात्रा पर जाएंगे। उनकी इसी यात्रा के दौरान दमिश्क़ में सऊदी वाणिज्य दूतावास का आधिकारिक उद्घाटन किया जाएगा।
लगभग दस दिन पहले सऊदी अरब के विदेशमंत्री ने कहा था कि अरब देश अब इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सीरिया को अलग-थलग रखने का कोई लाभ नहीं है। एसे में इस देश की समस्याओं विशेषकर मानवीय समस्याओं के समाधान के लिए यह ज़रूरी हो गया है कि उसके साथ वार्ता की जाए। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की वार्ता से यह भी संभव है कि अरब संघ में सीरिया की वापसी की भूमिका प्रशस्त हो जाए।
अरब संघ ने सीरिया संकट आरंभ हो जाने के बाद सऊदी अरब और यूएई के दबाव में आकर दमिश्क़ के साथ अपने रिश्ते समाप्त कर दिये थे और कुछ अरब देशों ने दमिश्क़ में अपने दूतावास बंद कर दिये थे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए