जनता के भारी विरोध के बावजूद आज़रबाइजान तेलअवीव में खोलेगा दूतावास
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i122752-जनता_के_भारी_विरोध_के_बावजूद_आज़रबाइजान_तेलअवीव_में_खोलेगा_दूतावास
आज़रबाइजान गणराज्य के समाचार स्रोतों ने निकट भविष्य में तेलअवीव में इस देश के दूतावास के उद्घाटन की घोषणा सूचना दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २३, २०२३ १३:३४ Asia/Kolkata
  • जनता के भारी विरोध के बावजूद आज़रबाइजान तेलअवीव में खोलेगा दूतावास

आज़रबाइजान गणराज्य के समाचार स्रोतों ने निकट भविष्य में तेलअवीव में इस देश के दूतावास के उद्घाटन की घोषणा सूचना दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, आज़रबाइजान गणराज्य पूर्ण मुस्लिम बहुल देश है। इस देश के ज़्यादतर लोग अवैध ज़ायोनी शासन का खुलकर विरोध करते हैं। साथ ही इस देश की जनता किसी भी स्थिति में बाकू और तेलअवीव के बीच किसी भी सहयोग, रिश्ते और संबंधो की विरोधी है। इस बीच ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि अगले एक सप्ताह के भीतर आज़रबाइजान गणराज्य अवैध ज़ायोनी शासन के तेलअवीव में अपने दूतावास उद्घाटन कर देगा।

यह दूतावास, जिसका निर्माण कार्य पिछले कुछ महीनों से चल रहा है, तेलअवीव में खोला जा रहा है, एक ऐसा शहर जहां आज़रबाइजान गणराज्य का वर्तमान में एक पर्यटन कार्यालय और एक वाणिज्यिक प्रतिनिधि कार्यालय मौजूद है। इस अवसर पर, इस दूतावास ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के लिए मुफ्त यात्रा टिकट के लिए एक योजना शुरू की है। इस बीच यह ख़बरें भी आ रही हैं कि आज़रबाइजान के विदेश मंत्री "जिहून बायरामोफ़" दूतावास के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें