लेबनान की आर्थिक स्थति पर आईएमएफ की चेतावनी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i122788-लेबनान_की_आर्थिक_स्थति_पर_आईएमएफ_की_चेतावनी
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने लेबनान की वर्तमान आर्थिक स्थति को ख़नरनाक बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २४, २०२३ १४:४३ Asia/Kolkata
  • लेबनान की आर्थिक स्थति पर आईएमएफ की चेतावनी

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने लेबनान की वर्तमान आर्थिक स्थति को ख़नरनाक बताया है।

आईएमएफ के अनुसार इस समय लेबनान की आर्थिक हालात बहुत ख़राब है।  उसका कहना है कि पिछले एक वर्ष के दौरान लेबनान की सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है।

आईएमएफ या अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से यह चेतावनी उस समय दी गई जब डाॅलर के मुक़ाबले में लेबनान की राष्ट्रीय मुद्रा की क़ीमत बहुत गिर गई। 18 मार्च को एक अमरीकी डालर का मूल्य लेबनानी मुद्रा लीरा में अस्सी हज़ार था अर्थात 1 डालर बराबर 80000 लीरा। 

हालांकि लेबनान की केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों ने बताया था कि राष्ट्रीय मुद्रा लीरा के गिरते हुए मूल्य को स्थिर करने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं किंतु पिछले कुछ ही दिनों में डालर के मुक़ाबले में वह बहुत कमज़ोर हो गया।  जानकारों का कहना है कि लेबनान के भीतर जारी राजनीतिक संकट, मज़बूत सरकार का न होना, आर्थिक दबाव और विदेशी शक्तियों का हस्तक्षेप इस देश की मुद्रा के मूल्य के गिरने के मुख्य कारण हैं।  

लेबनान की सरकार ने इस देश के सेन्ट्रल बैंक के गवर्नर के त्यागपत्र और उनकी संपत्ति को ज़ब्त किये जाने की मांग की है।  सरकार के हिसाब से लेबनान के सेंट्रल बैंक के गवर्नर रेयाज़ सलामा, उनके दो सलाहकार भाई रजा और मारिया अलहवीक तथा उनके बीवी बच्चों के अकाउन्ट्स को बंद करने और उनकी सारी संपत्ति को सीज़ किया जाना चाहिए।

बहुत से लेबनानियों का यह मानना है कि पिछले तीन वर्षों से उनके विदेशी मुद्रा के जो अकाउन्ट्स बंद पड़ें हैं उनके पीछे रेयाज़ सलामा का ही हाथ है जिन्होंने अमरीकी वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर यह काम किया है। 

72 वर्षीय रेयाज़ सलामा पिछले 30 वर्षों से लेबनान के सेंट्रल बैंक के गवर्नर के पद पर आसीन रहे हैं।  इस दौरान उनको पूरी तरह से अमरीका का आशीर्वाद हासिल था।  वे सन 1993 से लेबनान की सेंट्रल बैंक के प्रमुख की हैसियत से बाक़ी थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें