बश्शार असद ने मंत्रीमंडल में बड़ा फेर बदल किया
(last modified Wed, 29 Mar 2023 11:22:10 GMT )
Mar २९, २०२३ १६:५२ Asia/Kolkata
  • बश्शार असद ने मंत्रीमंडल में बड़ा फेर बदल किया

सीरिया के राष्ट्रपति ने देश के मंत्रिमंडल के ढांचे में सुधार का फ़रमान जारी कर पांच नए मंत्रियों की नियुक्ति की है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने 2023 का आदेश नंबर 91 जारी करके देश के मंत्रिमंडल के लिए पांच नए मंत्री नियुक्त किए।

सीरिया के राष्ट्रपति के आदेश के अनुसार, पेट्रोलियम और खनिज संसाधन मंत्री के रूप में फ़ेरास हसन क़दौर, घरेलू व्यापार और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के रूप में मोहसिन अब्दुल करीम अली, उद्योग मंत्री के रूप में अब्दुल कादिर जोख़दार, सामाजिक मामलों और श्रम मंत्री के रूप में लुई इमादुद्दीन अल-मुंजद को नियुक्त किया गया था जबकि "अहमद बुस्ते जी" को सरकार में सलाहकार मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया

इस रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सरकार के पूर्व सलाहकार मंत्री "मुहम्मद फ़ाएज़ अल-बरशा" को भी उनके पद से हटा दिया गया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें