क़तर का शिष्टमण्डल पहुंचा लेबनान
(last modified Mon, 03 Apr 2023 11:30:19 GMT )
Apr ०३, २०२३ १७:०० Asia/Kolkata
  • क़तर का शिष्टमण्डल पहुंचा लेबनान

लेबनान के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए क़तर का एक शिष्टमण्डल बेरूत पहुंचा है।

अलअहद समाचार एजेन्सी के अनुसार क़तर के विदेश उपमंत्री के नेतृत्व में इस देश का एक प्रतिनधिमणडल सोमवार को लेबनान की राजधानी बेरूत पहुंचा। 

मुहम्मद अब्दुल अज़ीज़ अलख़लीफ़ी के नेतृत्व में यह शिष्टमण्डल लेबनान के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेगा।  बताया गया है कि क़तर का शिष्टमण्डल लेबनान के जिन नेताओं में से वार्ता करेगा उनमें वहां के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्लाह के नेता भी शामिल होंगे। 

याद रहे कि लेबनान के राष्ट्रपति मीशल औन के राष्ट्रपति पद का काल 30 अक्तूबर 2022 को समाप्त हो गया था।  उस समय से यह देश राष्ट्रपति पद के संकट से गुज़र रहा है। इस संबन्ध में अबतक कई बार नए राष्ट्रपति के लिए प्रयास किये जा चुके हैं किंतु अबतक लेबनान को कोई नया राष्ट्रपति नहीं मिल पाया है। 

हालांकि सऊदी अरब और फ्रांस की इच्छा है कि सुलैमानी फरंजिये को लेबनान के राष्ट्रपति पद के लिए मनोनीत किया जाए जो एक लेबनानी गुट के प्रमुख हैं।  वैसे क़तर के विदेश उपमंत्री ने बताया है कि उनका शिष्टमण्डल सऊदी अधिकारियों के साथ समन्वय करने के बाद ही बेरूत आया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे