ओलमर्ट ने की नेतनयाहू के कैबिनेट केे बहिष्कार की मांग
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i123130-ओलमर्ट_ने_की_नेतनयाहू_के_कैबिनेट_केे_बहिष्कार_की_मांग
ज़ायोनी शासन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री ने विश्व के नेताओं से इस शासन के वर्तमान प्रधानमंत्री के मंत्रीमण्डल के बहिष्कार का आह्वान किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०४, २०२३ १०:५० Asia/Kolkata
  • ओलमर्ट ने की नेतनयाहू के कैबिनेट केे बहिष्कार की मांग

ज़ायोनी शासन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री ने विश्व के नेताओं से इस शासन के वर्तमान प्रधानमंत्री के मंत्रीमण्डल के बहिष्कार का आह्वान किया है।

अरबी-21 वेबसाइट के अनुसार अवैध ज़ायोनी शासन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट ने मंगलवार को विश्व की सरकारों के प्रमुखों से मांग की है कि वे सब ही नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल का बहिष्कार करें। 

उन्होंने कहा कि मैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि वे नेतनयाहू के साथ अपनी मुलाक़ात कैंसिल कर दें।  इसी के साथ एहूद ओलमर्ट ने कहा कि मैं अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का इसलिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने नेतनयाहू को मुलाक़ात की दावन नहीं दी।

ओलमर्ट द्वारा विश्व के नेताओं से नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल के बहिष्कार का विरोध करने से पहले इस्राईल के नेता लिबरमैन ने नेतनयाहू का विरोध जारी रखते हुए कहा था कि इस दुष्ट का विरोध और उसके विरुद्ध प्रदर्शन जारी रहने चाहिए।  याद रहे कि पिछले कई सप्ताहों से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के कई नगरों में नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल के फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 

नेतयाहू के अतिवादी मंत्रीमण्डल ने न्यायिक सुधार के एक क़ानून को पारित किया है।  इस क़ानून का कड़ा विरोध किया जा रहा है।  नेतनयाहू का विरोध करने वालों में इस्राईल के आम लोग और वहां के राजनेता अर्थात पूरा विपक्ष सामने है। 

कुछ टीकाकारों का यह मानना है कि नेतनयाहू के विरुद्ध भ्रष्टाचार के कई केस चल रहे हैं।  स्वयं को उनसे बचाने के लिए उन्होंने मंत्रीमण्डल से यह क़ानून पास करवाया हैं किंतु इसके विरोध में ज़ायोनी शासन के अधिकांश लोग सड़कों पर आ गए हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे