2011 के बाद पहली बार सऊदी विदेशमंत्री सीरिया पहुंचे
सऊदी अरब के विदेशमंत्री फैसल बिन फरहान मंगलवार को आधिकारिक यात्रा पर दमिश्क पहुंच गये।
फैसल बिन फरहान के दमिश्क पहुंचने पर सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सीरियाई राष्ट्रपति से द्विपक्षीय विषयों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया। सऊदी सूत्रों के अनुसार सीरिया में वर्ष 2011 से आरंभ होने वाले संकट के बाद से सऊदी विदेशमंत्री की यह पहली दमिश्क यात्रा है।
इसी प्रकार सऊदी सूत्रों ने बताया है कि सीरिया की अरब संघ में वापसी के संबंध में राजनीतिक गतिविधियों में तेज़ी आ गयी है। इसी बीच सीरियाई सूत्रों ने भी बताया है कि सऊदी अरब के विदेशमंत्री की दमिश्क यात्रा और राष्ट्रपति बश्शार असद से उनकी मुलाकात के दौरान द्विक्षीय विषयों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया गया।
ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह सीरिया के विदेशमंत्री फैसल मिकदाद सऊदी अरब की यात्रा पर गये थे। सऊदी अरब और सीरिया के बीच संबंधों के सामान्य बनाये जाने पर पिछले महीने सहमति बनी थी। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!