नेतनयाहू का न्यायलय मेंं भी पीछा नहीं छोड़ रहे प्रदर्शनकारी
(last modified Sun, 23 Apr 2023 11:58:08 GMT )
Apr २३, २०२३ १७:२८ Asia/Kolkata
  • नेतनयाहू का न्यायलय मेंं भी पीछा नहीं छोड़ रहे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारी अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री का पीछा छोड़ने को तैयार दिखाई नहीं दे रहे हैं।

तेल अवीव में जिला न्यायालय में नेतनयाहू की पेशी के समय प्रदर्शनकारियों ने न्यायालय के बाहर जमकर नेतनयाहू का विरोध किया।  यह प्रदर्शनकारी, नेतनयाहू के विरोध में नारे लगा रहे थे।

शनिवार की रात से हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने फिर से नेतनयाहू के विरुद्ध प्रदर्शन आरंभ कर दिये हैं जो पिछले 16 सप्ताहों से जारी हैंं।  हआरेत्स समाचारपत्र के अनुसार रविवार की सुबह नेतनयाहू, तेलअवीव के जिला न्यायालय में उपस्थित हुए  थे। 

प्रदर्शनकारी, नेतनयाहू के न्यायिक सुधार कार्यक्रम का खुलकर विरोध कर रहे हैं।  हालांकि लोगों के दबाव और अमरीकी आदेश के कारण नेतनयाहू ने इस योजना को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है। 

नेतनयाहू और उनके परिवार के विरुद्ध भ्रष्टाचार के कई केस हैं।  ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री पर भ्रश्टाचार, राश्वत लेने और कई अन्य प्रकार के आरोप लगते रहे हैं।  इन केसों को लेकर नेतनयाह का विरोध पहले भी होता रहा है किंतु हालिया कुछ सप्ताहों के दौरान यह बहुत व्यापक हो चुका है।  अधिकतर प्रदर्शनकारी, नेनतयाहू के त्यागपत्र की मांग कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए