सीरिया में एक अन्य इस्राईली ड्रोन मार गिराया गया
इस्राईल के मीडिया सूत्रों का कहना है कि सीरिया में ज़ायोनी सेना का एक ड्रोन गिर गया है।
इस्राईल के टीवी चैनल 14 ने सीरिया की वायु सीमा में ज़ायोनी सेना के एक ड्रोन विमान गिरने की सूचना दी है। हालांकि इस्राईली टीवी चैनल की इस रिपोर्ट में इस ड्रोन के बारे में या उसके गिरने के लोकेशन के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
इस्राईल और सीरिया ने भी आधिकारिक रूप से अभी तक इस ड्रोन के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।
हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस्राईल का ड्रोन विमान किसी ख़राबी या तकनीकी समस्या की वजह से नहीं गिरा, बल्कि मार गिराया गया हो।
आए दिन इस्राईल सीरिया की वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए इस अरब देश पर हवाई हमले करता रहता है, जबकि दमिश्क़ ने कई बार संयुक्त राष्ट्र संघ में इस अपराध की शिकायत की है।
पिछले कुछ महीनों के दौरान, सीरियाई अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ज़ायोनी शासन उनके धैर्य का अधिक इम्तेहान लेना बंद करे और अगर ऐसा नहीं किया गया तो उसे इस अपराध का ख़मियाज़ा भुगतना पड़ेगा।
पिछले हफ़्ते भी इस्राईली अधिकारियों ने सीरिया में अपने एक ड्रोन को मार गिराए जाने की आशंका जताई थी। msm