मारा गया दाइश का मुखियाः अर्दोग़ान
अर्दोग़ान कहते हैं कि उनके सुरक्षाबलों से दाइश के प्रमुख को मार गिराया।
तुर्की के राष्ट्रपति ने दाइश के प्रमुख के मारे जाने की बात कही है।
फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार रजब तैयब अर्दोग़ान ने अपने एक टेलिविज़न संबोधन में कहा कि सीरिया में तुर्की की इंटैलिजेंस फ़ोर्सेज़ के साथ झड़प में आतंकी गुट दाइश के प्रमुख अबू हसन अलहाशेमी को कल रात मार दिया गया। अर्दोग़ान के अनुसार तुर्की की गप्तचर सेवा लंबे समय से दाइश के प्रमुख अबू हसन अलहाशेमी का पीछा कर रही थी।
रिपोर्ट के अनुसार तुर्की की इंटैलिजेंस फोर्सेज़ ने यह कार्यवाही उत्तरी सीरिया में तुर्की की सीमा के निकट स्थित जनदरीस में अंजाम दी। याद रहे कि 30 नवंबर सन 2022 में अबू हसन अलहाशेमी की हत्या के बाद दाइश ने अबुल हसन क़ुरैशी को अपना नया नेता चुना था।
उल्लेखनीय है कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के बहाने तुर्की, सीरिया तथा इराक़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यवाही करता रहता है। सीरिया और इराक़, तुर्की की इन गतिविधियों को अपने देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप मानते हैं। इसका विरोध अन्य देशों की ओर से भी किया जाता रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
 
							 
						 
						