सूडान में संघर्षरत पक्षों के बीच हुआ नया समझौता
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i124330-सूडान_में_संघर्षरत_पक्षों_के_बीच_हुआ_नया_समझौता
सूडान की सेना और आरएसएफ अर्थात अर्धसैनिक रैपिड फोर्स के बीच सऊदी अरब में एक समझौता हुआ है। 
(last modified 2023-05-12T04:18:19+00:00 )
May १२, २०२३ ०९:४५ Asia/Kolkata
  • सूडान में संघर्षरत पक्षों के बीच हुआ नया समझौता

सूडान की सेना और आरएसएफ अर्थात अर्धसैनिक रैपिड फोर्स के बीच सऊदी अरब में एक समझौता हुआ है। 

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार संघर्षरत पक्षों के बीच सहमति बनी है कि उनकी दृष्टि में सूडान के लोगों के हित सर्वोपरि हैं।

दोनो पक्षों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आम नागरिकों को क्षति से सुरक्षित रखने के लिए वे हर प्रकार की एहतियात से काम लें और संघर्ष में फंसे लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का अवसर उपलब्ध करवाना चाहिए।  इसी के साथ दोनो ही पक्ष इस बात पर समहत हुए हैं कि आम लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने वालों से वे दूर रहेंगे।

सऊदी अरब के जद्दा नगर में होने वाले इस समझौते में कहा गया है कि दोनो ही पक्ष युद्ध के दौरान बच्चों को ढाल के रूप में प्रयोग नहीं करेंगे और न ही उनको शस्त्र देकर लड़ने भेजेंगे।  इससे पहले सूडान की सेना ने घोषणा की थी कि देश में संघर्ष विराम के उद्देश्य से एक शिष्टमण्डल सऊदी अरब की यात्रा पर है।

उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल से सूडान की सेना और वहां के अर्धसैनिक रैपिड फोर्स के बीच गंभीर झड़पें आरंभ हुई थीं।  इन झड़पों के कारण सूडान में बहुत ही गंभीर मानवीय संकट उभरा था।  इस संघर्ष के दौरान कम से कम 550 लोग मारे गए जबकि लगभग पांच हज़ार लोग घायल हो गए थे। 

इसी संकट से निकलने के लिए दोनो पक्षों ने सऊदी अरब के नगर जद्दा में अपने प्रतिनिधि भेजे थे।  दोनो ही पक्ष, एकदूसरे पर झड़पें आरंभ करने का आरोप लगा रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए