मक्का, होटल में आग लगने से 8 हाजियों की मौत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i124588-मक्का_होटल_में_आग_लगने_से_8_हाजियों_की_मौत
सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का स्थित एक होटल में आग लगने से कम से कम 8 पाकिस्तानी हाजियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
(last modified 2023-05-20T05:54:53+00:00 )
May २०, २०२३ ११:२४ Asia/Kolkata
  • मक्का, होटल में आग लगने से 8 हाजियों की मौत

सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का स्थित एक होटल में आग लगने से कम से कम 8 पाकिस्तानी हाजियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

शनिवार की सुबह प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि कुछ घंटे पहले, मक्का शरीफ़ के एक होटल में आग लग गई, जिसमें पाकिस्तानी तीर्थयात्री ठहरे हुए थे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आग लगने की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अफ़सोस जताया है और पीड़ितों के परिजनों से हमदर्दी जताई है।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले बयान में इस दुर्घटना में मारे जाने वाले 8 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत की पुष्टि की गई है।

सऊदी अरब में पाकिस्तान के राजनयिक पीड़ितों की मदद के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। msm