नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल पर छाए काले बादल
(last modified Tue, 23 May 2023 05:06:06 GMT )
May २३, २०२३ १०:३६ Asia/Kolkata
  •  नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल पर छाए काले बादल

नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल को गिराने की कोशिशें तेज़ी से बढ़ रही हैं।

ज़ायोनी शासन के पूर्व युद्धमंत्री ने इस शासन के मंत्रीमण्डल को जल्द से जल्द गिराने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है। 

बेनी गैंट्स का कहना है कि नेतनयाहू के वर्तमान मंत्रीमण्डल को गिराकर इसके स्थान पर एक नया मंत्रीमण्डल बनाया जाना चाहिए।  उन्होंने ट्वीट किया है कि वर्तमान परिस्थितियों में सबसे पहले हमें ज़ायोनी शासन की रक्षा करनी है।  एसे में हमें ज़ायोनियों को मतभेदों से बचाते हुए आर्थिक और सुरक्षा संबन्धी समस्याओं से बचना होगा।

विपक्षी गठबंधन के नेता के अनुसार सबसे पहले हमें ज़ायोनी शासन की न्यायिक व्यवस्था के राजनीतिकरण को रोकना होगा।  एसा करने के लिए सबसे पहले हमको हर हालत में वर्तमान दुष्ट मंत्रीमण्डल को बदलना होगा। 

ज्ञात रहे कि भारी दबाव के कारण नेतनयाहू को अपनी न्यायिक सुधार योजना को फिलहाल रोकना पड़ा है।  उनकी इस योजना का पूरे इस्राईल में विरोध किया जा रहा है। 

नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल की नई न्यायिक सुधार योजना के अन्तर्गत वहां की न्यायिक प्रणाली के अधिकार कम हो जाएंगे और उसके स्थान पर एक्ज़ीक्यूटिव और लेजिसलेटिव पालिकाओं के अधिकार बढ़ जाएंगे।  नेतनयाहू की इस योजना के विरोध में लंबे समय से इस्राईल में प्रदर्शन किये जा रहे हैं जो विगत की तुलना में हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए