अर्दोग़ान के हित में मुड़ने लगा तुर्किये का राष्ट्रपति चुनाव
तुर्किये के राष्ट्रपति पद के चुनाव में एकदम से बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है।
राष्ट्रपति पद के एक प्रत्याशी सीना ओग़ान ने चुनाव में रजब तैयब अर्दोग़ान के हित में चुनावी मैदान से हटने का फैसला किया है।
आता नामक गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी सीना ओग़ान ने अर्दोग़ान का समर्थन करते हुए कहा है कि भविष्य के बारे में कार्यक्रमों को लेकर यह गठबंधन अपनी योजनाओं से मुझको संतुष्ट करने में विफल रहा। उनका कहना था कि तुर्किये की जनता को राष्ट्रपति चुनाव में अर्दोग़ान का समर्थन करना चाहिए।
अब यह स्पष्ट हो गया है कि सीना ओग़ान वैसे तो राष्ट्रपति पद के चुनाव के अगले चरण में 28 मई को मैदान में नहीं होंगे किंतु तुर्किये के राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनकी भूमिका बहुत ही निर्णायक होगी।
इसी बीच तुर्किये के राष्ट्रपति पद के चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति अर्दोग़ान को कड़ी टक्कर देने वाले प्रत्याशी कमाल क़िलीचदार ओग़लू ने इस संदर्भ में ट्वीट किया है कि अब पता चल गया है कि तुर्की के साथ कौन खड़ा है और कौन लोग हैं जो इस देश को बेचने पर तुले हुए हैं। विपक्ष के नेता ने कहा है कि हम आएंगे और तुर्किये को आतंकवाद व पलायन से मुक्ति दिलाएंगे। कमाल क़िलीचदार ओग़लू ने तुर्किये के मतदाताओं से मांग की है कि राष्ट्रपति पद के अगले चरण के मतदान में वे अवश्य भाग लें।
याद रहे कि तुर्किये में 14 मई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ था। इस चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान को 49.52 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्धदवी कमाल क़िलीचदार ओग़लू को 44. 88 प्रतिशत मत हासिल हुए थे। तीसरे प्रत्याशी सीना ओग़ान को लगभग 5 प्रतिशत मत मिल पाए थे।
क्योंकि किसी भी प्रत्याशी को चुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिल पाए इसलिए तुर्किये का राष्ट्रपति चुनाव अब 28 मई 2023 को दूसरे चरण में आयोजित करवाया जाएगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए