इस्राईली झंडे को नीचे उतार कर फ़िलिस्तीनी झंडे को फहराया गया
आज़रबाइजान गणराज्य की राजधानी बाकू में इस्राईली झंडे को नीचे उतार लिया गया।
आज़रबाइजान गणराज्य की सरकार इस देश के शिया समाज के विरोध के बावजूद अतिग्रहणकारी जायोनी शासन से संबंधों में विस्तार की इच्छुक है और इस दिशा में वह प्रयास भी कर रही है और अभी हाल ही में इस्राईली राष्ट्रपति दो दिनों की यात्रा पर आज़रबाइजान गणराज्य गये। थे।
इसी प्रकार आज़रबाइजान गणराज्य की सरकार ने बहुत अधिक विरोध के बावजूद जारी वर्ष के आरंभ में तेलअवीव में अपना दूतावास खोला था।
बाकू सरकार की फिलिस्तीन विरोधी यह कार्यवाहियां ऐसी स्थिति में है जब आज़रबाइजान गणराज्य की मुसलमान जनता फिलिस्तीनी जनता की आकांक्षाओं की प्रबल समर्थक है और वहां के लोग इस्राईल के साथ संबंधों के सामान्य बनाये जाने के मुखर विरोधी हैं।
समाचार एजेन्सी मेहर की रिपोर्ट के अनुसार संचार माध्यमों में जो तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं वे इस बात की सूचक हैं कि बाकू में जायोनी शासन के झंडे को नीचे उतार लिया गया और उसी समय फिलिस्तीन के झंडे को फहरा दिया गया। इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए