दसियों आतंकवादी ढ़ेर
(last modified Mon, 26 Jun 2023 07:14:29 GMT )
Jun २६, २०२३ १२:४४ Asia/Kolkata
  • दसियों आतंकवादी ढ़ेर

सीरिया की सेना ने रूस की वायुसेना की सहायता से एदलिब में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया जिसमें दसियों आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।

इसी प्रकार सीरियाई सेना के इस हमले में कई आतंकवादियों के घायल होने और भारी मात्रा में आतंकवादियों के हथियारों के नष्ट होने की भी सूचना है। आतंकवादी गुट तहरीरुश्शाम के लड़ाकों को सीरियाई सेना और इस्लामी प्रतिरोधक संघर्षकर्ताओं से बारमबार पराजय और नुकसान का सामना करना पड़ा है फिर भी वे तुर्किये के सैनिकों के समर्थन से मौजूद हैं और अपनी शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों को अंजाम देते रहते हैं।  

समाचार एजेन्सी साना की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के प्रतिरक्षामंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके एलान किया है कि आतंकवादी गुट तहरीरुश्शाम ने हालिया कई दिनों के दौरान लाज़ेक़िया और हुमा में जो आतंकवादी कार्यवाहियां की थीं उसके जवाब में सीरियाई सेना ने यह हमला किया है।

सीरियाई प्रतिरक्षामंत्रालय की ओर से जारी होने वाली विज्ञप्ति में आया है कि सीरियाई सैनिकों ने आतंकवादियों के हथियारों और गोलाबारूद के भंडारों को भी तबाह कर दिया। इसी प्रकार सीरियाई प्रतिरक्षामंत्रालय की विज्ञप्ति में आया है कि इस संयुक्त हमले में रूसी युद्धक विमानों ने लाज़ेक़िया, एदलिब और हलब में तहरीरुश्शाम और दूसरे आतंकवादी गुटों के ठिकानों पर बमबारी की।

इससे पहले आतंकवादी गुट तहरीरुश्शाम ने हमा और लाज़ेक़िया में मिसाइलों और राकेटों से जो हमला किया था उसमें दो बच्चों सहित चार सीरियाई नागरिकों की मौत हो गयी थी। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें