सीरिया और रूस अपनी वायु शक्ति को मज़बूत कर रहे हैं
सीरिया और रूस का संयुक्त वायु सैन्य अभ्यास शुरु हो गया है।
स्पूतनिक न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की वायु सीमा में होने वाले इस सैन्य अभ्यास में सीरिया और रूस के जेट फ़ाइटर संयुक्त कार्यवाहियां अंजाम दें और काल्पनिक दुश्मनों के हमलों का भी जंगी इलेक्ट्रानिक उपकरणों और संसाधनों से मुक़ाबला किया जाएगा।
रूस के रक्षामंत्रालय ने एलान किया है कि सीरिया की वायु सीमा की रक्षा और सीरिया में लगे रूसी एयर डिफ़ेंस सिस्टमों को आज़माना, इन संयुक्त अभ्यासों के लक्ष्यों में शामिल है।
इस दौरान काल्पनिक दुश्मन के वायु हमलों का भी मुक़ाबला किया जाएगा।
मास्को और दमिश्क़ का संयुक्त वायु सैन्य अभ्यास मध्य जुलाई तक जारी रहेगा। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए