दाइश के ख़िलाफ़ इराक़ी सेना का बड़ा आप्रेशन, कई ढेर
आतंकवादी गुट दाइश को जड़ से ख़त्म करने की इराक़ सरकार की योजना के तहत इस देश के अंतकवाद निरोधक बल ने हवाई हमला करके 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के आतंकवाद निरोधक दल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने अपने हवाई हमले में उत्तरी इराक़ के करकूक प्रांत में दाशइ के पांच आतंकी मार गिराए हैं।
यह हमला इराक़ की सशस्त्र सेना के कमान्डर इन चीफ़ मुहम्मद शियाअ सूदानी के आदेश पर किया गया। इराक़ी सेना ने मई के मध्य में भी ख़बर दी थी कि उन्होंने करकूक में हवाई हमला करके दाइश के छह आतंकियों को मार गिराया था।
इराक़ सरकार ने दिसम्बर 2017 में दाइश के आतंकियों के नियंत्रण से सारे क्षेत्रों के आज़ाद होने की ख़बर दी थी किन्तु अभी भी जटिल व दूरस्थ इलाक़ों विशेषकर दियाला, अंबार, सलाहुद्दीन और नैनवा प्रांत में दाइश के आतंकी छिपे हुए हैं और अकसर इराक़ी सेना और जनता पर हमले करते हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए