तुर्किए अगले हफ़्ते नेतयाहू के लिए बिछाएगा रेड कार्पेट
(last modified Fri, 21 Jul 2023 07:21:48 GMT )
Jul २१, २०२३ १२:५१ Asia/Kolkata
  • तुर्किए अगले हफ़्ते नेतयाहू के लिए बिछाएगा रेड कार्पेट

तुर्किए ने अगले हफ़्ते इस्राईली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतनयाहू और फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास की मेज़बानी करने का एलान किया है।

तुर्क राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, तुर्किए 25 जुलाई को महमूद अब्बास और उसके बाद 28 जुलाई को बेंजामिन नेतनयाहू की मेज़बानी करेगा।

तुर्क राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान के निमंत्रण पर हमारे देश का दौरा करने वाले नेता, राष्ट्रपति के साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

बयान में आगे कहा गया है कि अर्दोगान और अब्बास की औपचारिक बैठक के दौरान, दोनों नेता इस्राईल और फ़िलिस्तीन के बीच वर्तमान टकराव और दूसरे क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।

अर्दोगान और नेतनयाहू के बीच मुलाक़ात में तुर्किए और इस्राईल के द्विपक्षीय संबंधों की सभी आयामों से समीक्षा की जाएगी और सहयोग में विस्तार के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक क़दमों पर भी चर्चा की जाएगी।

तुर्किए ज़ायोनी प्रधान मंत्री के लिए रेड कार्पेट ऐसी स्थिति में बिछा रहा है, जब नेतनयाहू के नेतृत्व में अब तक की सबसे कट्टरपंथी ज़ायोनी सरकार ने फ़िलिस्तीनियों पर अत्याचारों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अवैध अधिकृत वेस्ट बैंक में सबसे अधिक अवैध ज़ायोनी बस्तियां बसाने का एलान किया है। msm

टैग्स