क्षेत्र की समस्त समस्याओं की जड़ अमेरिका हैः सैयद हसन नस्रुल्लाह
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i126906-क्षेत्र_की_समस्त_समस्याओं_की_जड़_अमेरिका_हैः_सैयद_हसन_नस्रुल्लाह
लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने कहा है कि क्षेत्र और लेबनान की समस्त समस्याओं की जड़ अमेरिका है और अमेरिका लेबनान के समस्त मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है और उसकी इस नीति का मुकाबला किया जाना चाहिये।
(last modified 2023-08-04T07:47:23+00:00 )
Aug ०४, २०२३ १२:३६ Asia/Kolkata
  • क्षेत्र की समस्त समस्याओं की जड़ अमेरिका हैः सैयद हसन नस्रुल्लाह

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने कहा है कि क्षेत्र और लेबनान की समस्त समस्याओं की जड़ अमेरिका है और अमेरिका लेबनान के समस्त मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है और उसकी इस नीति का मुकाबला किया जाना चाहिये।

उन्होंने वर्ष 1982 में दक्षिणी लेबनान में जायोनी शासन द्वारा किये जाने वाले हमले की ओर संकेत किया और कहा कि उसी समय लेबनान में जायोनी शासन के खिलाफ प्रतिरोध का गठन हुआ और आंदोलन के गठन के आरंभ में शैख नाब्लसी ज़िन्दा और प्रतिरोध में शामिल थे।

सैयद हसन नस्रुल्लाह ने प्रतिरोध को विभिन्न अवसरों व रूपों पर अमेरिका और इस्राईल को हैरान करने वाला बताया और कहा कि हम सब परिवर्तनों और इस प्रतिरोध की उपलब्धियों के साक्षी हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि हमारे क्षेत्र में हर चीज़ में अमेरिका का हस्तक्षेप समस्याओं की असली जड़ है परंतु खेद के साथ कहना पड़ता है कि अमेरिका के खुल्लम- खुल्ला हस्तक्षेप के बावजूद हम उसकी इच्छाओं के सामने नतमस्तक होने की संस्कृति के साक्षी हैं।

उन्होंने सीरियाई जनता के खिलाफ अमेरिका के अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों की ओर संकेत किया और कहा कि अगर यह प्रतिबंध न होते तो सीरिया को युद्ध के परिणामों से निपटने के लिए किसी व्यक्ति या पक्ष की सहायता की ज़रूरत नहीं थी।

इसी प्रकार सैयद हसन नस्रुल्लाह ने कहा कि सीरिया में यह अमेरिकी अतिग्रहण है जो इस बात में बाधा बना हुआ है कि सीरिया की सरकार अपने तेल और गैस के स्रोतों से लाभ नहीं उठा पा रही है और यह अमेरिकी हैं जो सीरियाई स्रोतों से लाभ उठा रहे हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें