दाइश के आतंकियों के सरों पर आसमान से बरसी मौत!
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i127308-दाइश_के_आतंकियों_के_सरों_पर_आसमान_से_बरसी_मौत!
इस समय इराक़ इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के श्रद्धालुओं की मेज़बानी में पूरी तरह व्यस्त है। हर दिन दुनिया भर से हज़ारों की संख्या तीर्थयात्री पवित्र नगर कर्बला पहुंच रहे हैं। वहीं इतनी बड़ी संख्या में इराक़े पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं।
(last modified 2023-08-16T09:11:36+00:00 )
Aug १६, २०२३ १२:१८ Asia/Kolkata
  • दाइश के आतंकियों के सरों पर आसमान से बरसी मौत!

इस समय इराक़ इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के श्रद्धालुओं की मेज़बानी में पूरी तरह व्यस्त है। हर दिन दुनिया भर से हज़ारों की संख्या तीर्थयात्री पवित्र नगर कर्बला पहुंच रहे हैं। वहीं इतनी बड़ी संख्या में इराक़े पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ी सेना ने करकुक में तकफ़ीरी आतंकियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन क्लीन आरंभ कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इराक़ी वायुसेना ने करकुक के वादी अल-शेई इलाक़े में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के एक ठिकाने पर भीषण बमबारी करके उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया है। बता दें कि इराक़ के सुरक्षा बलों ने करकुक में दाइश के बचे और छिपे हुए आतंकियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है।

उल्लेखनीय है कि इराक़ी सुरक्षा बल पिछले लंबे समय से देशभर में तकफ़ीरी आतंकियों की तलाश और उन्हें पूरी तरह ख़त्म करने के लिए समय-समय पर इस तरह के सैन्य अभियानों को चलाते रहते हैं। याद रहे कि वर्ष 2017 में तीन साल के युद्ध के बाद इराक़ से दाइश के ख़ात्मे की घोषणा की गई थी, लेकिन इराक़ के अलग-अलग प्रांतों दियाला, करकुक, नैनवा, सलाहुद्दीन, अलअंबार और बग़दाद में दाइश से संबंधित तत्व छुपे हुए हैं। साथ ही यह आतंकवादी समय-समय पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे