कर्बला में मस्जिदुल अक़सा पर अहम कान्फ़्रेंस, इस्राईल की चिंता बढ़ी
(last modified Sun, 27 Aug 2023 12:48:02 GMT )
Aug २७, २०२३ १८:१८ Asia/Kolkata
  • कर्बला में मस्जिदुल अक़सा पर अहम कान्फ़्रेंस, इस्राईल की चिंता बढ़ी

इराक़ में पवित्र नगर कर्बला में मस्जिदुल अक़सा पर दूसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है जिसका नाम अक़सा की फ़रियाद सम्मेलन रखा गया है।

इस नाम का पहला सम्मेलन पिछले साल अरबईन से पहले पवित्र नगर कर्बला में हुआ था जिसका एक महत्वपूर्ण विषय क़ुद्स की आज़ादी में इमाम हुसैन के आंदोलन की भूमिका था। सम्मेलन में भाग लेने वालों ने इस बात पर ज़ोर दिया था कि फ़िलिस्तीन और अन्य इस्लामी देशों में प्रतिरोध जारी रहना चाहिए।

इस बार सम्मेलन में 65 देशों के स्कालर, राजनेता और प्रतिष्ठित हस्तियां भाग ले रही हैं। सम्मेलन का आयोजन इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौज़े की प्रबंधक संस्था का रही है।

सम्मेलन की आयोजक कमेटी के सदस्य अब्दुल मलिक सकरिए ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य इस्लामी जगत के लिए इमाम हुसैन के आंदोलन और क्रांति को बयान करना है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का एक और उद्देश्य हक़ का साथ देना और अन्याय को नकारना है। सौ साल से अधिक समय से फ़िलिस्तीन बड़े कठिन हालात से गुज़र रहा है।

फ़िलिस्तीन में इस समय इस्राईल के हमले बहुत तेज़ हो गए हैं और वहीं फ़िलिस्तीनियों का प्रतिरोध भी जारी है। इस्लामी जगत के स्तर पर भी फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में गतिविधियां हो रही हैं मगर अभी ज़रूरत है कि फ़िलिस्तीनियों का और भी प्रभावी रूप से समर्थन किया जाए ताकि वे इस्राईल के हमलों और अत्याचार का सामना कर सकें।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें