मोरक्को भूकंप मरने वालों की संख्या लगातर बढ़ रही है
(last modified Wed, 13 Sep 2023 12:09:14 GMT )
Sep १३, २०२३ १७:३९ Asia/Kolkata
  • मोरक्को भूकंप मरने वालों की संख्या लगातर बढ़ रही है

मोरक्को में शुक्रवार रात आए भयानक भूकंप में मरने वालों की संख्या 3 हज़ार से अधिक हो गयी है जबकि घायलों की संख्या 5 हज़ार से अधिक बताई जा रही है।

अफ़्रीक़ी देश मोरक्को में पिछले शुक्रवार रात आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2901 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 5 हज़ार 530 बताई गई है। इस भूकंप को 6 दशकों में मोरक्को में आया सबसे भीषण भूकंप बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोरक्को के दक्षिण-पश्चिमी इलाक़े में आए इस विनाशकारी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 थी। प्रभावित इलाकों में टूटी सड़कों और ख़राब सड़कों के कारण पहाड़ी और दूरदराज के इलाकों में राहत कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई अन्य देशों की टीमें भी राहत कार्यों में हिस्सा ले रही हैं। मलबे में दबे जीवित लोगों की तलाश जारी है।

एक और दुखद खबर यह है कि भूकंप से विस्थापित हुए कई लोग अभी भी डरे हुए हैं और अपने घर नहीं जा रहे हैं। विस्थापितों ने चौथी रात खुले आसमान के नीचे गुजारी है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप से प्रभावित कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है जबकि यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित ऐतिहासिक इमारतों को भी नुक़सान पहुंचा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स