सऊदी विदेश मंत्री की क़तरी अमीर से मुलाक़ात
सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने दोहा में क़तर के अमीर से मुलाक़ा की और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
सऊदी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान ने क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमद अल-सानी से दोहा में मुलाक़ात की है।
प्रिंस फ़रहान ने क़तरी अमीर के साथ मुलाक़ात में द्वपक्षीय संबंधों के अलावा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान प्रदान किया।
प्रिंस फ़रहान ने अपनी क़तरी समकक्ष मोहम्मद बिन अब्दुर्रहमान अल-सानी से भी मुलाक़ात की और विचार विमर्श किया।
सऊदी विदेश मंत्री की क़तर यात्रा, द्विपक्षीय संबंधों में सुधारों के लिए दोनों देशों के अधिकारियों के बीच द्विपक्षीय बैठकों के परिप्रेक्ष्य में हुई है।
अगस्त 2021 में, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने क़तर के अमीर से मुलाक़ात के बाद सऊदी-क़तर समन्वय परिषद के गठन के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए थे। msm