सीरिया की राजधानी दमिश्क़ पर इस्राईल का हवाई हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i128744-सीरिया_की_राजधानी_दमिश्क़_पर_इस्राईल_का_हवाई_हमला
रविवार को तड़के इस्राईल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क़ पर एक बार फिर हवाई हमला किया है।
(last modified 2023-10-01T07:18:31+00:00 )
Oct ०१, २०२३ १२:४७ Asia/Kolkata
  • सीरिया की राजधानी दमिश्क़ पर इस्राईल का हवाई हमला

रविवार को तड़के इस्राईल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क़ पर एक बार फिर हवाई हमला किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, दमिश्क़ के पश्चिम में अल-दिमस टाउन पर इस्राईली लड़ाकू विमानों ने मिसाइल दाग़े हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हमले में सीरियाई सेना और उसके सहयोगियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

हालांकि तुरंत रूप से हमले में जानी और माली नुक़सान की कोई विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

इससे पहले 13 सितम्बर को ज़ायोनी सेना ने तटीय शहर तरतूस पर हमला किया था, जिसमें 2 सैनिकों की मौत हो गई थी और 6 अन्य घायल हो गए थे।

इस्राईल, 2011 से अक्सर सीरियाई सेना और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर हमले करता रहा है, जबकि यह देश बड़े पैमाने पर विदेशी प्रायोजित हिंसा और आतंकवाद से जूझ रहा था।

ज़ायोनी शासन ने अपने हवाई हमलों में ज़्यादतर, सीरिया के सहयोगियों को निशाना बनाया है, जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में सीरियाई सेना की मदद कर रहे हैं, हालांकि इस अवैध शासन ने आम नागरिकों को भी निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। msm